Blog

इंडिया पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक

आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इंडिया पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के एक्सेस पॉइंट का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा.सुखबीर सिंह वालिया की तरफ से बतौर मुख्य अतिथि किया गया! यूनिवर्सिटी कैम्पस में पहले से संचालित पोस्ट ऑफिस शाखा में ही यह पॉइंट दिया गया है!

इस अवसर पर पोस्टल विभाग के अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने में विभाग में यह आई.पी.पी.बी स्कीम बखूबी अपना योग्यदान डालेगी! उन्होनें कहा कि पोस्टल विभाग का लक्ष्य अब बैंकिंग सुविधाएं घर घर एवं जन जन तक पहुँचाने का है!

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. वालिया ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव कि बात है कि पोस्टल विभाग ने इस यूनिट को भी अपनी ने योजना में शामिल किया है! उन्होनें इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए पोस्टल विभाग की इस पहलकदमी की सराहना की तथा सभी को ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया! इस अवसर पर पोस्टल विभाग से गुरविंदर सिंह, जरनैल सिंह, विपन कुमार एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे!